मुरादाबाद, सितम्बर 11 -- लोधीपुर राजपूत में राष्ट्रीय लोकदल का स्थापना दिवस समारोह पर छात्रसभा आयोजित किया गया। जिसमें लोगों को संगठन का सदस्य बनाया गया। छात्रों ने उत्साह के साथ संगठन की सदस्यता ग्रहण की और पार्टी की विचारधारा से जुड़ने का संकल्प लिया। संगठन के जिलाध्यक्ष अमरजीत चीमा ने कहा कि यह केवल पार्टी का दिन नहीं, बल्कि उस संघर्ष, त्याग और सपने का प्रतीक है, जिसे तीन पीढ़ियों ने इस देश के किसानों, मजदूरों और आम जनता के लिए जिया है। कार्यक्रम में उवैद चौधरी, निक्की, चाहत, जतिन आदि छात्र मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...