कौशाम्बी, नवम्बर 23 -- सक्रिय मनरेगा श्रमिकों की ई-केवाईसी कराने की प्रगति बेहद खराब है। मामले को आयुक्त ग्राम्य विकास उत्तर प्रदेश ने गम्भीरता से लिया है। इसके लिए प्रत्येक ग्रामसभा में शिविर लगवाकर सीडीओ व अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक को ई-केवाईसी की प्रगति बढ़ाने का निर्देश दिया है। जिले मनरेगा श्रमिकों की ई-केवाईसी कराये जाने का कार्य फिसड्डी है। जिम्मेदारों के ध्यान न दिये जाने से सक्रिय मजदूरों की ई-केवाईसी नहीं हो पा रही है। शासन स्तर पर 14 नवम्बर को वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों की समीक्षा की गई तो जिले की खराब प्रगति पर आयुक्त ग्राम्य विकास ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने तत्काल जिले के मुख्य विकास अधिकारी/अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक को पत्र भेजकर ई-केवाईसी में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने हिदायत भी दिया है क...