संतकबीरनगर, मार्च 14 -- संतकबीरनगर,निज संवाददाता। गुरुवार को 108 एवं 102 एंबुलेंस के सभी कर्मियों ने जिला अस्पताल में होली खेली। सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। एंबुलेंस सेवा प्रदाता संस्था के प्रोग्राम मैनेजर विभूषण कुमार और जिला प्रभारी आदित्य शुक्ला ने बताया कि होली के दिन सभी को अपने दायित्वों के प्रति सर्तक रहने की आवश्यकता है। 108 एंबुलेंस चिह्नित किए गए विशेष स्थानों, दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों व थानों के नजदीक मौजूद रहेगी। जिससे आपात स्थिति में मरीजों को प्राथमिक इलाज उपलब्ध होने के साथ ही एंबुलेंस से जल्द से जल्द निकटतम अस्पताल पहुंचाया जा सके। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की है कि होली के दौरान आवश्यकता पड़ने पर 108 नंबर पर डायल करें। इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा कुछ ही मिनट में आपकी मदद के लिए पहुंचेग...