गढ़वा, मई 9 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। भारत सरकार, मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय, मत्स्य पालन विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत क्रियान्वित की जा रही ग्रुप एक्सीडेंट इंश्योरेंस स्कीम को अब प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत इंश्योरेंस ऑफ फिशर कंपोनेंट में समाहित कर दिया गया है। उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में गुरुवार को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से संबंधित जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन समाहरणालय के सभाकक्ष में हुई। बैठक के दौरान जिला मत्स्य पदाधिकारी धनराज कापसे द्वारा जिले के सक्रिय मछुआरों को सामूहिक दुर्घटना बीमा कवरेज के लिए बीमित मछुआरों की संख्या अनुमोदन से संबंधित सूची प्रस्तुत किया गया। जिले के सक्रिय मछुआरों को सामूहिक दुर्घटना बीमा कवरेज के लिए कुल 6757 लोगों की सूची अनुमोदन के लिए दी...