शाहजहांपुर, नवम्बर 9 -- ददरौल, संवाददाता। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रामचंद्र मिशन पुलिस ने सक्रिय गैंग के तीन सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक थाना रामचंद्र मिशन ने कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि असरफ पुत्र इस्तियाक, निवासी फत्तेपुर रेती; जुनैद पुत्र नदीम शफीक, निवासी नई बस्ती रेती, हाल निवासी हुसैनपुर तथा वारिश उर्फ भूरा पुत्र इस्तियाक, निवासी फत्तेपुर रेती, निवासी जलालनगर, ये तीनों अपराधी मिलकर एक सक्रिय गिरोह के रूप में लूट और छिनैती जैसी जघन्य घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पुलिस के अनुसार, इन अभियुक्तों ने संगठित होकर कई अपराधिक घटनाएं की हैं और इनके खिलाफ विभिन्न जनपदों में कई मुकदमे पहले से विचाराधीन हैं। पुलिस ने इनके विरुद्ध थाना रामचंद...