औरंगाबाद, अप्रैल 10 -- रफीगंज प्रखंड के फीता बिगहा गांव में भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री आरा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह व जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह चंद्रवंशी कार्यक्रम में शामिल हुए। अध्यक्षता ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बब्लू सिंह एवं संचालन वार मंडल अध्यक्ष मिथलेश कुमार ने किया। पूर्व मंत्री ने कहा कि पार्टी अपने लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है। बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करना है। सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन पार्टी के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।वक्फ बोर्ड की चर्चा करते हुए कहा कि इससे मुसलमानों का भी भला होगा। विपक्षी दल को कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है इसलिए हंगामा मचा रहे हैं। एनडीए की सरकार सबकी हितैषी है। आयुष्मान कार्ड, मुफ्त राशन मुफ्त, मुफ्त गैस सिलेंडर आदि योजनाओं का लाभ देश की 140 करोड़ जनता को मिल रह...