कन्नौज, नवम्बर 28 -- गुरसहायगंज। एसपी ने कोतवाली गुरसहायगंज में पुलिस कर्मियों की बैठक ली। और अपराध समीक्षा करते हुए कहा कि 10 सक्रिय अपराधियों की सूची बनाकर कार्रवाई अमल में लाई जाए। गुरुवार को एमपी विनोद कुमार ने उप निरीक्षकों की बैठक ली। लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए लम्बित विवेचनाओं के शीघ्रता से निस्तारण के निर्देश दिए। कोतवाली के अभिलेखों का निरीक्षण करने के साथ ही आइजीआरएस शिकायतों के निस्तारण पर खास ध्यान देने के निर्देश दिए। कहा कि टॉप-10 और सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाई के बारे में जानकारी ली। चोरी और नकबजनी की घटनाओं के अनावरण पर जोर देते हुए कहा कि हिस्ट्रीशीटर अपराधियों का सत्यापन किया जाए। इस मौके ओर सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय, प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अवस्थी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...