बदायूं, मई 16 -- मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के कार्यों की जिला अनुश्रवण पुस्तिका के आधार पर समीक्षा करते हुए डीएम ने अधिकारियों से कहा कि विभिन्न योजनाओं के क्रम में प्राप्त धनराशि का सदुपयोग किया जाये। डीएम के संज्ञान में लाया गया कि मनरेगा के कार्यों में जनपद को ए प्लस रैंकिंग मिली है। डीएम ने 30 परिषदीय विद्यालयों में बाल मैत्री दिव्यांग शौचालय का निर्माण पूर्ण करने के लिए कहा। उन्होंने प्रेरणा एप पर परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण करने के लिए कहा। गुरुवार को विकास भवन सभागार में डीएम अवनीश कुमार राय ने विकास, निर्माण, मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, पशुपालन विभाग, पोषण मिशन, संचारी रोग नियंत्रण अभियान के कार्यों की समीक्षा बैठक की। डीएम ने अधिकारियों को सक्रियता व गंभीरता से कार्य करने व रैंकिंग में सुधार करने के लिए कहा, साथ ही मुख्य प्रदर्शन घटक (के...