पलामू, जुलाई 15 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। उपायुक्त समीरा एस ने सोमवार को समाहरणालय में जिला समन्वय समिति की बैठक कर विभिन्न विभागों कार्य की प्रगति की समीक्षा की। जेएसएलपीएस के कार्यों को संतोषप्रद नहीं पाते हुए उपायुक्त ने डीपीएम को शोकॉज़ करने का निर्देश दिया। वित्तीय वर्ष 2016-22 पीएम आवास में डीलेड हाउस और पीएम जनमन आवास की प्रगति की समीक्षा करते हुए अपेक्षापूर्ण कार्य नहीं करने को लेकर उपायुक्त ने नाराजगी प्रकट की। साथ ही विभिन्न प्रखंड विकास पदाधिकारियों को चेतावनी हुए कहा कि सरकार की योजनाओं को पूर्ण करने में सक्रियता के साथ कार्य करें अन्यथा छुट्टी लेकर घर बैठ जाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा में हैदरनगर, ऊंटारी रोड, पांडू, मोहम्मदगंज और हुसैनाबाद प्रखंड में प्रगति काफी पाया। साथ ही बीडीओ को इस कार्य में तेज...