मिर्जापुर, जुलाई 11 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के अलग-अलग स्थानों पर गुरुवार को हुए सड़क हादसे में चार श्रद्धालु जख्मी हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को राजगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया। चारों श्रद्धालु गुरु पूर्णिमा पर सक्तेशगढ़ आश्रम दर्शन पूजन करने जा रहे थे। राजगढ़ संवाद अनुसार मड़िहान थाना क्षेत्र के पड़रिया कला गांव निवासी 30 वर्षीय संदीप बाइक से गुरुवार को सक्तेशगढ़ परमहंस आश्रम दर्शन पूजन करने के लिए निकले। जैसे ही राजगढ़ के सेमरी गांव के पास पहुंचे। तभी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चली गई। बाइक से गिरकर संदीप जख्मी हो गए। वहीं दूसरी घटना चुनार कोतवाली के गोबरदहा गांव के पास की है। वाराणसी के चौखंडी निवासी 27 वर्षीय भरत अपनी पत्नी 24 वर्षीय रोशनी को बाइक से लेकर सक्तेशगढ़ आश्रम दर्शन पूजन करने जा रहे थे। जैसे ही चुनार के गोबरदहा के प...