मेरठ, नवम्बर 27 -- दौराला। दिल्ली-दून हाईवे पर सकौती स्थित एक होटल के पास बुधवार सुबह एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना पर सनसनी फैल गई। आनन फानन में पहुंची पुलिस ने जानकारी लेते हुए शव की शिनाख्त का प्रयास किया। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवा दिया। इंस्पेक्टर दौराला सुमन कुमार सिंह ने बताया कि हाईवे पर होटल के पास शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर जानकारी लेते हुए जांच कर शव की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। जांच में प्रथम दृष्टया मौत का कारण सर्दी प्रतीत हुआ। उसकी उम्र लगभग 50 वर्ष है। शव मोर्चरी भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। उसकी शिनाख्त के लिए आसपास गांव के व्हाट्सएप ग्रुपों और थानों में मृतक का फोटो भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...