शामली, मई 7 -- सकौती गांव में रात्रि के समय में घर के बाहर लगी पानी की टंकियों से शरारती तत्वों ने टोटियां को चोरी कर लिया और नल को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना एक ग्रामीण के साथ नहीं, बल्कि दो दर्जन ग्रामीण परिवारों के संग हुई है। चौसाना चौकी क्षेत्र में जहां चोरी की घटनाओं से किसान परेशान है। वहीं, अब गांव में ग्रामीणों ने अपने घरों के बाहर राहगीरों के लिये लगाई हुई टंकी की टोटियां भी सुरक्षित नहीं है। दरअसल, सोमवार की रात्रि में सकौती गांव मे घर के बाहर लगी टंकी से टोटियों को चोरी कर लिया। एक दो नहीं, बल्कि दो दर्जन ग्रामीणों को नुकसान पहुंचा है। घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई, जिससे लोगों को पता लग सका। टोटियां चोरी होने की घटना मामूली सी बात है लेकिन जब घटना पूरे गांव में हो जाये तो सोचने का विषय बनता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...