अयोध्या, सितम्बर 6 -- अयोध्या। बारावफात का जुलूस सकुशल संपन्न होने के बाद जिला पुलिस ने गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन को सकुशल संपन्न कराने की तैयारी शुरू कर दी है। जमुनियाबाग से कैंट थाने के मीरनघाट तक के क्षेत्र को पीक ज़ोन घोषित किया गया है। विसर्जन घाट का जिम्मा कैंट पुलिस को सौंपा गया है और विसर्जन मार्ग पर पुलिस के साथ पीएसी बल की तैनाती की जा रही है। एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि तैयार योजना के मुताबिक सुरक्षा के सभी इंतजाम किये गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...