अलीगढ़, सितम्बर 18 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। श्री रामलीला गौशाला कमेटी के तत्वाधान में श्री आदर्श रामलीला मंडल मथुरा द्वारा पं. राघवेंद्र देव चतुर्वेदी के निर्देशन में श्री रामलीला का मंचन अचल ताल स्थित रामलीला मैदान पर किया जा रहा है। गुरुवार को लीला में प्रभु श्री राम-माता जानकी का प्रथम मिलन, पुष्प वाटिका लीला, धनुष भंग, लक्ष्मण-परशुराम संवाद लीला का मनोहारी मंचन किया गया। सीता जी के जय माला पहनाते ही जय सियाराम के जयघोष हुए। कलाकारों ने मंचन कर दिखाया कि गुरु विश्वामित्र दोनों भाइयों के साथ जनकपुरी पहुंचते हैं, जहां राजा जनक द्वारा उनका स्वागत सम्मान किया गया। गुरुजी की आज्ञा पाकर श्रीराम जानकी की पुष्प वाटिका से पुष्प लेने के लिए जाते हैं। वहीं जानकी अपने माता-पिता की आज्ञा से गौरी पूजन के लिए पुष्प वाटिका में जाती हैं। जहां जान...