एटा, अगस्त 4 -- साधन सहकारी समिति पर खाद वितरित होने की खबर से सैकड़ों किसान केंद्र पर खाद लेने के लिए पहुंच गए। इससे केन्द्र पर किसानों की भीड़ दिखाई दी। साधन सहकारी समिति पर खाद को लेने के लिए सुबह ही सैकड़ो की संख्या में किसान पहुंच गए। घंटों लाइन में लगे रहे। किसानों ने बताया कि फसल के लिए खाद की बहुत जरूरत है। खाद नहीं मिल पा रही है, जिससे काफी परेशानी हो रही हैं। किसानों की माने तो खाद नहीं मिल सकी तो फसलो की पैदावार में काफी परेशानी होगी। किसानों की भीड़भाड़ ज्यादा होने के कारण खाद वितरण में काफी परेशानी उठानी पड़ी। खाद वितरण के बारे में सचिव विनोद कुमार तोमर से संपर्क नहीं हो सका। केन्द्र पर यूरिया खाद की 300 बोरी आई है। किसानों से आधार कार्ड लेकर खाद वितरण की जा रही है। एक आधार पर दो बोरी वितरण की जा रही है। बोरियों के साथ लगेज मे एक श...