एटा, नवम्बर 10 -- सकीट। रविवार को कस्बा के मोहल्ला खरा स्थिति देवधाम का शुभारंभ ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की पश्चमी उत्तर प्रदेश की राज योगिनी एवं व आगरा जोन इंचार्ज ने किया। कार्यक्रम से पूर्व कस्बा में देव धाम से जुड़ी सभी महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। यह यात्रा मोहल्ला खरा स्थिति राज योग सेवा केन्द्र देवधाम से प्रराम्भ होकर पीपल अड्डा, मुख्य बाजार, कैलाश चन्द्र तिराहा, मोहल्ला चक, मोहल्ला पोस्तीखाना, गमादेवी मन्दिर होते हुए देवधाम पर संपन्न हुई। कलश यात्रा का कस्बा में जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इसके बाद नव निर्माण देवधाम का सरोज दीदी, करुणा दीदी शीला दीदी आगरा ने फीता काटकर किया गया। इसके बाद भजन कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान अंजली बहन, नीलम दीदी, शिवा बहन, शीमा दीदी, आरती बहन, सपना दीदी, रेनी बहन...