एटा, अगस्त 1 -- घर में सो रहे युवक को सांप ने डस लिया। जानकारी मिलने पर परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। हालात गंभीर देख आगरा रेफर कर दिया। आगरा में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। कस्बा मोहल्ला काजी निवासी फैजान (30) पुत्र इरफान गुरूवार की रात घर में सो रहा था। इसी समय सर्प ने डस लिया। सांप के डसने की जानकारी परिवार को दी गई। फैजान को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। हालात गंभीर देख डाक्टरों ने उसे आगरा रेफर कर दिया। आगरा में चिकित्सकों युवक को मृत घोषित कर दिया। फैजान के मौत की सूचना मिलने पर दर्जनों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर हुए लिए भेजा है। मालूम हो कि सर्पदंश की घटनाए लगातार जिले में बढ़ रही है। एक-एक दिन में दस से 12 लोग सर्प दंश की चपेट में आ चुके है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...