एटा, जनवरी 31 -- वार्ष्णेय समाज देवी मन्दिर में शुक्रवार को गणेश भगवान के साथ माता काली, मां महागौरी, पार्वती माता की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा कर नगर में शोभायात्रा निकाली गई। वार्ष्णेय समाज देवी मन्दिर पर आचार्य शैलेश चतुर्वेदी की ओर से विधिविधान पूर्वक हवन यज्ञ कर भगवान गणेश, माता काली, मां गौरी व माता पार्वती की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई। प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व सभी प्रतिमाओं की नगर में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा वार्ष्णेय समाज देवी मन्दिर से प्रारम्भ कर मुख्य बाजार, कैलाश चन्द्र तिराहा, मानिक चंद तिराहा, पीपलटोला, मोहल्ला कायस्थान, उरहना, जोशियांन आदि मुख्य मार्गो से होकर निकालते हुए मन्दिर परिसर में शोभायात्रा सम्पन्न हुई। आनंद किशोर वार्ष्णेय, ब्रह्मप्रकाश वार्ष्णेय, नंदन वार्ष्णेय, उमेश वार्ष्णेय, नीरू वार्ष्णेय...