एटा, नवम्बर 5 -- बुधवार को सकीट पुलिस ने मिशन शक्ति व एंटी रोमियो अभियान के तहत कस्बा की महिलाओं और बालिकाओं को सभी हेल्पलाइन नंबर एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। पुलिस की मिशन शक्ति एवं एंटी रोमियो टीम ने जगह-जगह महिलाओं को मिशन शक्ति अभियान के तहत नारी स्वाभिमान, सुरक्षा और स्वावलंबन का संदेश देते हुए जागरूक किया। महिला आरक्षी गरिमा व कुसुम ने महिलाओं को बताया कि कहीं आते-जाते, कार्य स्थल या फिर घर के आसपास कहीं कोई मनचला परेशान करें, तो घबराएं नहीं और हौसला रखते हुए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दें। इस दौरान वूमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्पलाइन नंबर-181, चिकित्सीय सहायता के लिए 108 पुलिस कंट्रोल नंबर-112, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098 आदि के बारे में भी जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...