एटा, अक्टूबर 6 -- रविवार रात कस्बा में तीर्थंकर जन्मभूमि अयोध्या विकास यात्रा का भव्य रथ सकीट पहुंचा। रथ के जिनालय पहुंचते ही बड़ी संख्या में एकत्रित हुए जैन समाज के लोगों ने रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया। गणिनी प्रमुख आर्यिका 105 ज्ञानमति माता के सानिध्य में अयोध्या मंदिर निर्माण के प्रचार प्रसार के लिए रथ नगर-नगर जन-जन को जोड़ते हुए भ्रमण करते हुए कस्बा सकीट पहुंचा। कस्बा में रथ यात्रा के प्रवेश होते ही जैन समाज के लोगों में बड़ा ही उत्साह दिखाई दिया। इस दौरान सौधर्म इंद्र मुकेश चंद्र जैन, धनकुबेर नीरज जैन, प्रथम आरती अशोक जैन परिवार और प्रथम पालना का अवसर प्रमोद जैन को प्राप्त हुआ। इस दौरान रथ यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस सभा की व्यवस्थाओं का संचालन दिगंबर जैन सेवा समिति ने किया। जब कि दिगंबर जैन महिला मंडल सकीट...