एटा, अगस्त 18 -- सकीट-चपरई मार्ग पर ग्राम नगला गंगी के समीप जमीन धंस जाने से गुजरने वाले वाहनों के साथ कोई हादसा हो सकता है। कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। सकीट-चपरई मार्ग पर प्रतिदिन बड़ी तादात में वाहनों का आवागमन रहता है। जल्द ही इसे सही नही कराया गया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। मार्ग किनारे गढ्ढा होने के कारण मार्ग पर चलने वाले वाहनों का आवागमन बाधित हो सकता है। इस मार्ग से होकर एटा और शिकोहाबाद के लिए भी जा सकते हैं। इसीलिए इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन ज्यादा रहता है। ग्राम प्रधान पति संजेश यादव ने बताया कि जमीन धंसने का सही कारण मालूम नहीं हो रहा है। आखिर जमीन कैसे धंस गई। विभाग को अवगत कराया जाएगा। इससे समस्या का समाधान हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...