एटा, अक्टूबर 1 -- नगला टिकुरिया निवासी मीनेष (23) पुत्र अंतराम ट्रक चलाते थे दो दिन पहले अंबाला में सड़क हादसा में मौत हो गई। बुधवार को गांव पहुंचा। शव को देख परिवार में कोहराम मच गया। घरवालों ने बताया कि मीनेष करीब दो साल से ट्रक चला रहे थे और सोमवार की रात को ट्रक लेकर अंबाला गए हुए थे। ट्रक चलाते समय दूसरे वाहन से टक्कर हो गई। इसमें ट्रक चालक मीनेष की मौत हो गई। मौत की ख़बर सुनकर परिवारीजनों में कोहराम मच गया। जानकारी मिलते ही घरवाले अंबाला पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि मीनेष के एक बेटा, एक बेटी है। बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। बुधवार को शव गांव पहुंचा। शव को देख परिवार में कोहराम मच गया। घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है। सकीट पुलिस का कहना है कि युवक की अंबाला में हुए सड़क हादसे में मौत हुई है। पशुओं से भरा कैंटर पलटा, कोई हताहत...