भभुआ, जुलाई 14 -- युवा नेतृत्व, डिजिटल जागरूकता और वित्तीय साक्षरता का प्रशिक्षण शुरू हृदय, मन, शरीर के सामंजस्य और भावनात्मक विकास की दी जानकारी (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। मेरा युवा भारत की जिला इकाई द्वारा भभुआ शहर के एक वाटिका में तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया। इसका उद्घाटन मोहनिया विधायक संगीता कुमारी एवं जिला युवा अधिकारी सुशील करोलिया ने किया। इसका संचालन पूर्व एसआरपी रामप्रवेश तिवारी ने किया। आगत अतिथियों को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। विधायक ने युवाओं को सकारात्मक सोंच अपनाने और राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि युवावस्था जीवन का सबसे निर्णायक चरण होता है। सही दिशा में कदम बढ़ाकर युवा अपना भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं। प्रशिक्षण में राज्य स्तर से आए प्रशिक्षकों...