जामताड़ा, अक्टूबर 12 -- सकारात्मक विद्यालय वातावरण विषय पर कार्यशाला आयोजित नारायणपुर,प्रतिनिधि। जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पबिया में शनिवार को सकारात्मक विद्यालय वातावरण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के बीच आपसी समझ, सहयोग तथा सकारात्मक सोच का विकास करना था। वहीं कार्यशाला का शुभारंभ अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी सह प्राचार्य सुरेश महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय तभी प्रगति कर सकता है जब उसमें अनुशासन, पारस्परिक सम्मान और सहयोग की भावना हो। इस कार्यशाला में मास्टर प्रशिक्षक आईसीडब्ल्यूआर के बिनीत कुमार झा एवं कुमुद रंजन ने समूह चर्चा और प्रेरक गतिविधियों के माध्यम से शिक्षकों को छात्रों में सकारात्मक व्यवहार, टीमवर्क और आत्मविश्वास ...