गिरडीह, सितम्बर 17 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सर जेसी बोस प्लस टू सीएम एक्सीलेंस स्कूल गर्ल्स गिरिडीह में मंगलवार को 529 वां व सीएम एक्सीलेंस प्लस टू स्कूल पचम्बा में 530वां खुशी क्लास का आयोजन हुआ। लाइफ केयर हॉस्पिटल, रांची और खुशी मिशन के तत्वावधान में आयोजित खुशी क्लास का संचालन प्रकाश मिश्रा ने किया। सर जेसी बोस स्कूल में अध्यक्षता प्रिंसिपल मुन्ना प्रसाद कुशवाहा व पचम्बा में प्रिंसिपल केशव कुमार ने किया। खुशी क्लास को सम्बोधित करते हुए संस्थापक सह संचालक मुकेश सिंह चौहान ने कहा कि सकारात्मकता की शक्ति जिंदगी बदल देती है। एक छोटी सी सकारात्मक सोच भी जिंदगी में बड़ा बदलाव ले आती है। जिंदगी में कभी भी सकारात्मकता का साथ नहीं छोड़ना चाहिए। चौहान ने छात्रों से कहा कि परीक्षा में प्राप्त अंक को कभी भी तनाव में नहीं लें। अंक सिर्फ माध्यम मात्र है...