शामली, मई 6 -- गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के गांव गढ़ी अब्दुल्ला खां में स्थित भारत इंटरनेशनल स्कूल में भाषण प्रतियोगिता और कहानी संवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सीनियर कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने बहुत सुंदर प्रस्तुति प्रस्तुत की। भाषण प्रतियोगिता के शीर्षक जैसे सकारात्मक विचारधारा, सोशल मीडिया का रोल, खेलों का महत्व, अनुशासन और हार्ड वर्क और स्मार्ट वर्क आदि विशेष सम्मिलित किए गए। मुख्य प्रतिभागी सिद्रा खान, रिया राणा, उन्नति सैनी, आयशा राव आदि बच्चों अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये। वहीं दूसरी ओर कहानी संवाद प्रतियोगिता में रिद्धि शर्मा, अवनी राणा, आफिया ने प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन एक्टिविटी इंचार्ज हिमांशी स्वामी, इंग्लिश पीजीटी अक्षिता चौहान के द्वारा किया गया। कहानी संवाद का आयोजन इंचार्ज जीनत अमा...