मोतिहारी, जुलाई 19 -- मोतिहारी। केंद्र सरकार की बागडोर संभालने के बाद छठी बार शुक्रवार को मोतिहारी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 34 मिनट बोले। सावन में चंपारण आए पीएम ने बात भोजपुरी में शुरू की। सबसे पहले अरेराज के बाबा सोमश्वरनाथ को प्रणाम कर बिहार की समृद्धि मांगी। गांधी मैदान के पांच पंडालों में जमा भीड़ ने जबर्दस्त शोर कर उत्साह जताया। पीएम के संबोधन में कई बार चंपारण का जिक्र आया और हर बार पंडाल शोर से गूंज उठे। सभा में महिलाओं की खासी मौजूदगी रही। रघुनाथपुर की मधुलिका सिंह ने खुशी जताते हुए बताया, प्रधानमंत्री को पहली बार करीब से देखने-सुनने का मौका मिला। उनकी बातों से बड़ी उम्मीद जगती है। पकड़ीदयाल के बड़कागांव से पहुंचे शुभम शर्मा ने कहा, बिहार को आईटी हब बनाने की घोषणा महत्वपूर्ण है। सरकार की 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने की योज...