मुरादाबाद, अगस्त 31 -- आईएफटीएम विश्वविद्यालय के आईएफटीएमटी एलुमिनाई एसोसिएशन (आईयूएए) और स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशंस के संयुक्त तत्वावधान में सकारात्मकता की शक्तिः मानसिक स्वास्थ्य का निर्माण विषय पर सेमिनार हुआ। इस अवसर पर विवि के कुलसचिव डॉ. संजीव अग्रवाल ने कहा कि जब व्यक्ति सकारात्मक सोच को अपनाता है तो उसका प्रभाव केवल उसके अपने व्यक्तिगत जीवन तक सीमित न रहकर समाज में भी प्रेरणा का स्रोत बनता है। ग्लोबल एक्सपेंशन टीम वेलनेस कोच मुकुल सिंह मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने कहा कि सकारात्मक दृष्टिकोण वाले लोग समस्याओं से विचलित न होकर उस समस्या को समाधान खोजने पर केंद्रित रहते हैं। कार्यक्रम के अध्यक्ष व स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन्स के निदेशक डॉ. राहुल कुमार मिश्रा ने सेमिनार के विषय पर अपने विचार रखा। आईयूएए के अध्यक्ष ...