बेगुसराय, जनवरी 15 -- बेगूसराय। एसबीएसएस कॉलेज बेगूसराय की एनएसएस इकाई की ओर से राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को योग एवं प्राणायाम कार्यक्रम किया गया। प्राचार्य महोदय डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि मानसिक संतुलन, अनुशासन और सकारात्मक जीवन शैली का आधार है। शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं, बल्कि स्वस्थ शरीर, सशक्त मन और सुसंस्कृत नागरिक का निर्माण करना है। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजय कुमार सिंह, डॉ रूपेश, डॉ. रहमान, डॉ गोविंद पासवान, डॉ. आरुणि कुमार, डॉ. अशोक पासवान, प्रधान लिपिक अमित कुमार, अकाउंटेंट धीरज कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...