अमरोहा, अगस्त 30 -- गणेश उत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार को ओपीएस इंटरनेशनल स्कूल परिसर को रंग-बिरंगी सजावट, फूल-माला और दीपों से सजाया गया। विशेष आरती का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्रीरामलीला प्रबंध समिति अध्यक्ष राम प्रकाश गर्ग, उत्तर प्रदेश व्यापारी सुरक्षा फोर्स के प्रांतीय संगठन मंत्री सुबोध सिंघल, शिवांक सिंघल, कन्हैया बंसल, संजीव सिंघल आदि रहे। विद्यालय के सेक्रेट्री डा.पराग पंडित ने अतिथियों को सम्मानित किया। आरती संग विद्यालय परिसर गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंज उठा। विद्यार्थियों व अभिभावकों को प्रसाद वितरित किया गया। विद्यालय की डायरेक्टर डा.पूनम पंडित ने कहा कि गणेश उत्सव केवल उल्लास और उत्साह का पर्व नहीं बल्कि यह हमें एकता, अनुशासन व सकारात्मक ऊर्जा का भी संदेश देता है। रामप्रकाश गर्ग ने कहा कि गणेश उत्सव हमें सदैव सत्य,...