भागलपुर, सितम्बर 24 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा जिला शिक्षा कार्यालय में 15 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन दूसरे दिन समाप्त हो गया। दरअसल, अनशन स्थल पर डीपीओ स्थापना अमरेंद्र कुमार पांडेय वार्ता के लिए पहुंचे। उन्होंने एक हफ्ते के भीतर सभी मांगों पर सकारात्मक आश्वासन दिया। साथ ही संघ की प्रदेश सचिव सुप्रिया सिंह का बिना शर्त निलंबन वापस लेने की बात कही गई है। इससे जुड़ी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस आश्वासन के बाद डीपीओ और अनशन स्थल पर समर्थन के लिए पहुंचे जिला परिषद अध्यक्ष ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। यह अनशन जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार को शुरू हुआ था। दरअसल, 22 अगस्त को सुप्रिया सिंह को सोशल मीडिया पर सरकार और विभाग के विरुद्ध लिखने के लिए कुछ दिन पूर्व ...