मुजफ्फर नगर, सितम्बर 9 -- सकल जैन समाज के तत्वावधान में क्षमावाणी दिवस पर सोमवार को श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर से जैन नगर कृष्णापुरी में अहिंसा का संदेश के साथ भव्य वार्षिक रथयात्रा निकाली गई। रथयात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर जैन नगर कृष्णापुरी से वार्षिक रथयात्रा निकाली गई। रथयात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई वापस मंदिर पहुंची। रथयात्रा में बाहर से आए प्रसिद्ध बैंडबाजों की मधुर ध्वनि से सभी ने श्री जी के रथ के सामने धार्मिक जयकारे लगाकर व महिलाओं ने नृत्य कर धार्मिक लाभ लिया। रथयात्रा में सबसे आगे घोडों पर सवार लोग व उसके बाद शहनाई वादक, 4 बैंड, 4 झांकी, दो ढोल, दो डीजे तथा भजन मंडली शामिल रहे। रथयात्रा जैन मंदिर जैन नगर से प्रारम्भ होकर ईदगाह, प्रेमपुरी, सुथरा शाही, घासमंडी, भगत सिंह रोड...