भागलपुर, सितम्बर 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सकल जगत के निर्माता व वास्तुकला के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा बुधवार को हर्षेाल्लास के साथ हुई। भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर स्थित लोको, वातानुकूलित विभाग, गाड़ी प्रदीपन कार्यालय, कोचिंग यार्ड, चालक विश्राम गृह, ट्रेन प्रबंधक पूर्व रेलवे, पावर हाउस सहित अन्य जगहों व घरों में पूजा धूमधाम से हुई। वहीं शहर के रोडवेज वर्कशॉप, बिजली विभाग, मशीनों व लोहे की दुकानों, गैराजों, वर्कशॉप व हार्डवेयर से जुड़े संस्थानों में पूजा-पाठ हुआ। संस्थानों को आकर्षक लाइटों से सजाया गया। वहीं कई जगह भजन संध्या का आयोजन हुआ। वहीं भगवान विश्वकर्मा को खिचड़ी का भोग लगाया गया। लोगों ने अपने घरों में भी दोपहिया व तीन पहिया वाहनों की पूजा की। दिनभर बसों, कारों, बाइकों, साइकिल व अन्य तरह के वाहनों को साथ सुथरा करने का क...