जमशेदपुर, दिसम्बर 14 -- सीआईआई ने रांची में रूटेड इन हेरिटेज, राइजिंग इन एंटरप्राइज थीम पर झारखंड ट्राइबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट का आयोजन किया। इसका उद्देश्य वित्त, बाजार, कौशल और तकनीक संबंधी जानकारी तक आदिवासी उद्यमियों की पहुंच बढ़ाकर उन्हें विकास की मुख्यधारा में सशक्त बनाना रहा। इस मंच पर पूर्वी भारत के आदिवासी उद्यमी, उद्योग जगत के नेता, नीति-निर्माता, वित्तीय संस्थान, शिक्षाविद् और विकास एजेंसियों ने भाग लिया। इसमें आदिवासी उद्यमियों की लचीलापन, वित्तीय योजनाओं की जानकारी, बाजार तैयारता और उद्यमिता इकोसिस्टम को मजबूत बनाने पर विशेष चर्चा हुई। समिट ने आदिवासी उद्यमिता को पोषित करने और उन्हें क्षेत्रीय आर्थिक परिवर्तन का प्रमुख सहभागी बनाने की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। सीआईआई झारखंड स्टेट काउंसिल के पूर्व चेयरमैन और हाइको इंजीनियर...