बस्ती, जुलाई 16 -- बस्ती, निज संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला बस्ती की वन ट्रिलियन डॉलर (ओटीडी) सेल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी की। जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी और ओटीडी सेल के संयोजक मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि जिले का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) प्राथमिक क्षेत्र (कृषि, पशुधन, वानिकी, और मत्स्य पालन), द्वितीयक क्षेत्र (विनिर्माण, विद्युत, निर्माण), और तृतीयक क्षेत्र (व्यापार, होटल, परिवहन, वित्तीय सेवाएं) के आधार पर तैयार किया जाता है। डीएम रवीश गुप्ता ने ओटीडी सेल से जुड़े सभी विभागों को निर्देश दिए कि जिले के सकल घरेलू उत्पाद को बढ़ाने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...