भागलपुर, मई 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता टीएमबीयू के अंगिका विभाग में गुरुवार को आयोजित मासिक क्विज-5 के विजेता सकलदेव और हेमंत रहे। प्रतियोगिता की संयोजक रही डॉ. शोभा कुमारी ने कहा कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सकलदेव व हेमंत रहे तो वहीं दूसरे स्थान पर लवली, ऋषभ, राजनंदिनी, विनोद तो तीसरे स्थान पर राजकुमार, अमृता रहे। उन्होंने बताया कि लगातार पांचवें महीने अंगिका विभाग में क्विज का आयोजन हुआ। विभाग की समन्वयक प्रो. नीलम महतो व वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. अमरेंद्र ने विजेताओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर विभाग के सहायक अजय कुमार, शिक्षक अनिल कुमार आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...