लखनऊ, नवम्बर 14 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य सरकार ने चंदौली के सकलडीह में उपनिबंधक कार्यालय बनाने के लिए मुफ्त भूमि देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला हुआ। चंदौली के डीएम की रिपोर्ट के मुताबिक ग्राम नागेपुर सकलडीह में आराजी नंबर 97 रकबा 0.8090 तहसीलदार सकलडीह के नाम पर दर्ज है। इसमें से 0.0600 हेक्टेयर भूमि उप निबंधक कार्यालय निर्माण के लिए 90 साल के पट्टे पर मुफ्त देने का फैसला किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...