चंदौली, अप्रैल 25 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा से बलारपुर होते हुए अमावाल मार्ग जर्जर हो चुका है। अमावल से चतुर्भुजपुर रेलवे स्टेशन जाने वाली मार्ग पर पुलिया धंस गयी है। विभाग की ओर से चेतावनी का बोर्ड लगाकर कोरमपूर्ति कर ली गई है। ग्रामीणों ने जर्जर सड़क और पुलिया की मरम्मत की मांग उठाया है। समस्या का समाधान नहीं होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है। सकलडीहा से होकर बलारपुर अमावल तक जाने वाली मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। ग्रामीणों का कहना है कि इसके अलावा ओनावल से मनियारपुर तक जाने वाली मार्ग पर वर्षों बाद भी पिच नहीं हो पाया। अमावल से रेलवे स्टेशन जाने वाली मार्ग पर पुलिया धंस गयी है। जगह जगह सड़क धस गया है। चतुर्भुजपुर से सकलडीहा जाने वाली मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। इसके बाद भी पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से मरम्मत तो दूर चेताव...