चंदौली, दिसम्बर 6 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा तहसील प्रशासन के साथ विभागीय अधिकारी शनिवार को फार्मों को अपलोड करने में जुटे रहे। सकलडीहा विधानसभा में कुल तीन लाख 43 हजार 525 मतदाताओं के सापेक्ष दो लाख 85 हजार 772 मतदाताओं का एसआईआर 83.19 प्रतिशित ऑनलाइन कर दिया गया है। इसके अलावा 1010 मृतक मतदाताओं को चिन्हित किया गया। 12 हजार 946 अनुपस्थित मतदाता है। 24 हजार 589 मतदाता अन्य जगह सिफ्टेड है। 6375 डबल मतदाताओं का नाम चिन्हित करके हटा दिया गया है। 1132 ऐसे मतदाता है जिनकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो पायी है। इस प्रकार कुल 55 हजार 52 मतदाता, 16.03 प्रतिशत मतदाताओं का नाम हटाकर चिन्हित कर दिया गया है। इस मौके पर एसडीएम कुंदन राज कपूर, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, बीडीओ विजय कुमार सिंह, बीडीओ चहनिया राजेश नायक, बीईओ अवधेश कुमार राय सहित...