चंदौली, नवम्बर 28 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा विधान सभा क्षेत्र के कुल 358 बूथों पर 50 प्रतिशत से अधिक विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य हो चुका है। विधान सभा में कुल 3 लाख 43 हजार 525 मतदाताओं के सापेक्ष एक लाख 78 हजार 111 मतदाताओं का सत्यापन करके एसआईआर कर गणना प्रपत्र अपलोड कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने तहसील के अधिकारियों को जल्दी पूरा करने का निर्देश दिया है। वही सकलडीहा ग्राम सभा की ओर से एसडीएम, तहसीलदार और बीडीओ व एडीओ पंचायत को सम्मानित किया गया। सकलडीहा विधान सभा में कुल 358 बूथ है। हर बूथ पर ब्लॉक के रोजगार सेवक, सफाई कर्मी, पंचायत सहायक, सचिव सहित बीडीओ और एडीओ पंचायत तकनीकी सहायक के साथ एसआईआर कार्य में जुटे हुए है। इसके अलाव तहसील लेखपाल सुपरवाइजर के साथ अमीन और आगनबाड़ी के बीएलओ सहित शिक्षक भी एसआईआर कार्य में दिन रा...