चंदौली, मार्च 11 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा ब्लाक में आगामी 12 मार्च को होली से पूर्व मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह का आयोजन भव्य रूप से होने जा रहा है। सोमवार को लाभार्थियों के आवेदन सहित अन्य अभिलेखों की जांच पड़ताल की। इस दौरान लाभार्थियों को योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। उस दिन कुल 74 जोड़ों की शादी कराई जाएगी। शासन के निर्देश पर लगातार गरीब बेटीयों की शादी को लेकर कवायद की जा रही है। आगामी 12 मार्च को होली से पूर्व एक बार फिर गाजा बाजा के साथ 74 जोड़ों की शादी करायी जायेगी। इसको लेकर ब्लॉक मुख्यालय पर वर वधू सहित दोनों पक्ष के लोगों केा बुलाकर उनके आवेदनों का सत्यापन किया गया। इस योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहयोग के साथ सामानों के बारें में जानकारी दी गयी। इस मौके पर बीडीओ विजय कुमार सिंह, एडीओ समाज कल्याण अ...