चंदौली, नवम्बर 29 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद शासन की ओर से तीन चरणों में बिजली बिल राहत योजना की शुरूआत आगामी 1 दिसम्बर से होने जा रही है। इसके तहत सकलडीहा विद्युत वितरण उपखंड के 70 हजार बिजली के बकायेदारों को योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिये विभागी की ओर से प्रचार प्रसार तेज कर दिया गया है। इस क्रम में शनिवार को बिजली विभाग के अवर अभियंता मनीष कुमार गांव गांव और कस्बा में प्रचार प्रसार के माध्यम से जुट गये है। सकलडीहा विद्युत वितरण उपखंड के तहत कुल 1 लाख, 4347 घरेलू और कामर्सियल उपभोक्ता है।अभी तक जो कभी भी बिजली का बिल जमा नहीं किया है ऐसे उपभोक्ता घरेलू के एक किलो वाट और दो किलो वाट के कुल बकायेदार 32 हजार 457 है। जिनका बकाया 254 करोड़ बकाया है। 31 मार्च 2025 के बाद जो बकायेदार जमा नहीं किया है ऐसे कुल 26 हजार 725 बकायेदार है। जिन पर ...