चंदौली, दिसम्बर 5 -- सकलडीहा(चंदौली), हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नोनार तुलसी आश्रम कस्बा में शुक्रवार की सुबह 55 वर्षीय ओम प्रकाश मौर्य उर्फ उमाशंकर की अज्ञात हमलावरों ने लाठी डंडे से मार करके हत्या कर दी। ओमप्रकाश मौर्य सुबह घर से टहलने के लिए निकले थे। घटना की जानकारी होने पर एसडीएम कुंदन राज कपूर, सीओ स्नेहा तिवारी सहित कई थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। मामले का खुलासा करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देखकर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। तुलसी आश्रम कस्बा के नोनार गांव निवासी ओमप्रकाश मौर्य उर्फ उमा की कपड़ा, किराना और शॉपिंग मॉल की तीन बड़ी दुकान हैं। सुबह हर रोज की भांति रेलवे क्रॉसिंग पारकर पचखरी मार्ग पर टहलने के लिए जा रहे थे। इसी बीच गांव के ही एक युवक से कुछ बातों को लेकर के विवाद हो...