चंदौली, अक्टूबर 20 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। दीवाली पर सोमवार की सुबह से ही कस्बा सहित आसपास के बाजारों में सैकड़ों मिठाई की दुकानें सजायी गयी थी। इसके साथ ही खोवा पनीर के साथ स्वदेशी गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा और पूजा सामाग्री की दुकानें सजायी गयी है। मिठाई और लक्ष्मी की प्रतिमा खरीदने वालों की सुबह से ही कस्बा में कतार लगा हुआ था। जाम को देखते हुए कोतवाली पुलिस पूरे दिन चक्रमण करती रही। दीवाली की त्योहार को लेकर पूरे कस्बा में सुबह से देर रात तक चहल पहल बना रहा। मिठाई दुकानों पर खरीदारों की लम्बी भीड़ लगा रहा। मिठाई के साथ ग्रामीणों ने पनीर की भी जमकर खरीदारी किया। इसके अलावा कस्बा में माता लक्ष्मी और गणेश की प्रतिमा के साथ पूजा सामाग्री और सजावट के सामानों की खरीदारी में जुटे रहे। वही सर्राफा कारोबार से लेकर वर्तन दुकानों पर खरीदारों...