चंदौली, अगस्त 6 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। रक्षाबंधन त्योहार पर मिलावटी खाद्य पदार्थो के ब्रिकी पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में मंगलवार को डिप्टी कमिश्नर फूड कुलदीप सिंह के नेतृत्व में सकलडीहा कस्बा के विभिन्न दुकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान तीन दुकानों से मिठाई, छेना आदि का सैंपल लिया गया। छापेमारी के दौरान दुकानदारों में खलबली मची रही। बिहार सहित अन्य जनपदों से भारी मात्रा में मिलावटी खोवा, दूध, पनीर और छेना की खेप जिले में आने की सूचना मिलने पर खाद एवं औषधि विभाग के अधिकारी चौकसी बरत रह रहें। जिलाधिकारी के निर्देश पर डिप्टी कमिश्नर फूड कुलदीप सिंह की ओर से सकलडीहा के तीन मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान छेना, मिठाई, खोवा सहित अन्य खाद पदार्थो का नमूना लिया गया। वही अधिकारियों ने दुकानदारों के...