चंदौली, फरवरी 25 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। शासन के निर्देश पर मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह को लेकर तैयारी ब्लॉक प्रशासन की ओर से तेज हो गई है। आगामी 12 मार्च को चार महीने के अंदर तीसरी बार सामुहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। कुल 100 लक्ष्य के सापेक्ष 73 शादी करायी जा चुकी है। अबतक 54 आनलाइन आवेदन प्राप्त हुए है। तीन मार्च तक शादी के लिये आवेदन लिया जायेगा। बीडीओ विजय कुमार सिंह और एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय और नोडल अधिकारी हवलदार यादव के देखरेख में आगामी 12 मार्च को मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह का आयोजन किया जायेगा। इसको लेकर ब्लॉक प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दिया गया है। बीते 14 दिसम्बर को 34 युवती की शादी कराया गया था। इसके बाद 27 जनवरी को 37 युवती का हाथ पीला कराया गया। चार महीनें के अंदर तीसरी बार सामुहिक विवाह का आयोजन होना है। ...