चंदौली, जनवरी 30 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा दूरसंचार कार्यालय में अब नया आधार कार्ड और संसोधन का कार्य शुरू हो गया। इससे लोगो को बड़ी राहत मिली है। आधार कार्ड बनवाने के लिए लोग इधर-उधर भटक रहे थे। बुधवार को आधार कार्ड बनवाने और संसोधन कराने वालों की भीड़ लगी रही। सकलडीहा बीएसएनएल कार्यलय में बीते लंबे समय से आधार कार्ड बनाया जाता था। लेकिन बीते एक वर्ष से आधार बनाया जाना बंद कर दिया गया। जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। बच्चो के स्कूल में एडमिशन से लेकर विभिन्न जरूरी कार्य प्रभावित थे। आधार कार्ड बनवाने व संशोधन करने के लिये बीआरसी धरहरा पर लम्बी लाइन लगाना पड़ता था। कई बार ग्रामीण समस्या को लेकर इसकी शिकायत भी कर किया था। लोगो की परेशानियों को देखते हुए बुधवार से आधार कार्ड बनाने की कवायद शुरू ...