चंदौली, मई 17 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। किसी भी आपदा से निबटने और किसी घटना के बाद लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने के साथ घटना स्थल को कैसे घेरेबंदी की जाए, इसके लिए शनिवार को सकलडीहा कोतवाली में मॉकड्रिल किया गया। इस दौरान कोतवाली पुलिस ने क्राइम सीन क्रिएट कर उसको सुरक्षित करने का अभ्यास किया। कोतवाल हरिनारायण पटेल के नेतृत्व में घटनास्थल के एक-एक बिंदुओं को बारीकी पूर्वक समझा गया। मॉकड्रिल के दौरान एक व्यक्ति को गोली लगती है। उसके बाद पुलिस हरकत में आती है और मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल भेजने के साथ ही पूरे घटना स्थल को कब्जे में लेकर जांच में जुटती है। मौके पर मिले सामानों का गहनता से जांच की गई। क्राइम सीन को लेकर पुलिस कर्मियों में काफी उत्सुकता रही। कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे के निर्द...