चंदौली, अगस्त 6 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा में सड़क चौड़ीकरण और नाला निर्माण कार्य के दौरान सड़कों पर मिट्टी का ढेर रख दिया जाता है। जिसके कारण सुबह से शाम तक जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे आने जाने वाले राहगीर और महिलाओं को काफी परेशानी होती है। इस दौरान मंगलवार की सुबह और दोपहर में सकलडीहा सघन तिराहे पर वाहनों के खड़ा होने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। वही जाम लगने के बाद पुलिसकर्मी मूक दर्शक बने रहे। चंदौली से सैदपुर सड़क का निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से कराया जा रहा है। आरोप है कि विभागीय कंपनी के कर्मचारियों द्वारा मनमानी ढंग से नाला की खोदाई करने और सड़क पर मिट्टी खोदकर छोड़ दिये जाने से मार्ग अवरूद्ध हो गया है। इससे आये दिन जाम की समस्या से लोग परेशान है। पूर्व में एसडीएम और सीओ ने कंपनी के प्रोजेक्ट ...