चंदौली, मार्च 17 -- सकलडीहा,हिन्दुस्तान संवाद। मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के तहत चयनित टिमिलपुर का प्राचीन शिव सरोवर गंदगी के अंबार से पटा हुआ है। सुबह शाम मंदिर पर आने वाली महिलायें और भक्त सरोवर की गंदगी देख हैरान है। शिकायत के बाद भी पंचायत विभाग के अधिकारी अनजान बने हुए है। व्यापारी और महिलाओं ने सरोवर और कस्बा में नियमित साफ सफाई कराने की मांग किया है। सकलडीहा, टिमिलपुर और नागेपुर में प्रमुख देवी देवताओं की मंदिर है। इसके अलावा टिमिलिपुर में प्राचीन शिव सरोवर है। जिसका सुंदरीकरण लाखों खर्च कर मुख्यमंत्री पयर्टन संवर्धन योजना के तहत घाटों का निर्माण, पाथवे, हाईमास्ट,मंदिरों में टाइल्सिंग सहित अन्य कार्य कराये गये है। मंदिरों पर सुबह शाम कस्बा की महिलायें दर्शन पूजन के लिये जाती है। कस्बा में बीते दो तीन दिनों से साफ सफाई नहीं हो...